February 3, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

मालवाहक वाहन में दुकान संचालित करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही…

मालवाहक वाहन में दुकान संचालित करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही…

यातायात को बाधित करने वाले 06 वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक को शहर के प्रमुख मार्गो पर कुछ छोटे मालवाहक वाहन मालिकों द्वारा मोडिफाइ कर दुकान का स्वरूप देकर सामान्य यातायात को बाधित करते हुए व्यवसाय किया जा रहा था। इनके द्वारा आम सड़क पर नोपार्किंग में वाहन खड़ी कर व्यवसाय किया जा रहा था, इनके ग्राहक भी रोड पर वाहन खड़ी कर खरीदारी करते थे, इस दौरान सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी एवं दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सुगम-सुरक्षित व्यवस्था हेतु उक्त वाहनों के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही करते हुए पंचनामा तैयार कर प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय भेजा गया है। उक्त पकड़े गये वाहन निम्नानुसार है:- Tata Ace- CG04-MO-3188, Tata Ace- CG04-JD-6782, Tata Intra CG04-PC-5068, Tata Ace- CG04-NU-6743 ,एवं Ashok Leyland CG04-PR-4186

इस संबंध में डीएसपी ट्रेफिक सतीश ठाकुर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन चालकों द्वारा बिना आर.टी.ओ. के जानकारी के बिना परमिट के वाहनो को मोडिफाइ कर लिया गया है जो कि परमिट शर्तो का उल्लंघन है इतना ही नही इनके द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र में बिना निगम के अनुमति लिए व्यवसाय किया जा रहा है इसके अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गो पर लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर दूसरे वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल कर व्यवसाय किया जा रहा था जिसे यातायात पुलिस द्वारा पकड़ कर जप्ती की कार्यवाही की गई एवं प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews