November 25, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Politics

सुनील सोनी के फेक वीडियो के खिलाफ भाजपा ने दर्ज करवाई शिकायत…

सुनील सोनी के फेक वीडियो के खिलाफ भाजपा ने दर्ज करवाई शिकायत…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को लेकर वायरल किए गए फेक वीडियो और इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रदेश संयोजक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, धरम लाल कौशिक के नेतृत्व में फर्जी फेक वीडियो की शिकायत करके सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को सौंपे अपने पत्र में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा कांग्रेस के अधिकृत मीडिया ग्रुप में एक वीडियो जारी किया गया है, साथ ही उनके द्वारा जारी किये गये पोस्ट पर वीडियो जारी कर प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी के विरुद्ध भ्रामक। टिप्पणी की गई है। उक्त वीडियो में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी को एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से गले मिलते और उसके गालों को चूमते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से वीडियो में काट-छाँट करके मीडिया को जारी किया, जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की छवि खराब हो। ऐसा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चरित्र पर भी गलत प्रभाव डालने की कोशिश की गई है। पत्र में कहा गया है कि सुशील आनंद शुक्ला के द्वारा किया गया यह कृत्य आई. टी. एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है, जो कि गंभीर प्रकृति का अपराध है। अतः महोदय से निवेदन है कि शुक्ला के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए।


पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिव रतन शर्मा व अजय चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने यही पत्र आज से ठीक 1 साल पहले बैजनाथ पारा में भी आजमाया था । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश लगातार कांग्रेस द्वारा की जा रही है आज की कार्यवाही भी उसी का एक हिस्सा है । इसे रायपुर दक्षिण के मतदाता सफल नहीं होने देंगे।
भाजपा नेता नरेश गुप्ता, बृजेश पांडे अनुराग अग्रवाल,मृत्युंजय दुबे ने शिकायत दर्ज करवाई।

इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, सुभाष तिवारी, मोहन एन्टी, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता बृजेश पांडे, अमित साहू, भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय शंकर मिश्रा, मोहन एंटी, अमरजीत छाबड़ा, शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, सुभाष तिवारी, मृत्युंजय दुबे, अकबर अली, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रायपुर शहर गोविंद गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews