04 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को संदिग्ध व्यक्यिों/अड्डेबाजों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 25.10.24 को रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर थाना खमतराई रायपुर क्षेत्र में अड्डेबाजों/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कार्यवाही के दौरान दौरान यूपी पासिंग मोटर सायकल को 04 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा चलाते मिलने पर उनसे पूछताछ कर मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिस पर उनके द्वारा टाल-मटोल किये जाने पर वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम जहीन खान, यासीन खान, इलशाद खान निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताया तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक था। दोपहिया वाहनों के संबंध में वाहनों को उत्तर प्रदेश से लाकर चलाना बताया गया। जिस पर सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध थाना खमतराई में धारा-35(1+5) बीएनएसएस/303(2), 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार-
01 जहीन खान पिता नईम खान उम्र 20 वर्ष पता दुर्जनी मोड़ कोरांव मोतीनगर जिला प्रयागराज उ०प्रहाल रावांनाठा दुर्गा नगर थाना खमतराई रायपुर।
02 यासीन खान पिता हसीन अहमद उम्र 18 वर्ष 09 माह पता करपिया कोरांव मोतीनगर जिला प्रयागराज उ०प्र हाल रावाभाठा दुर्गा नगर थाना खमतराई रायपुर।
03 इलशाद खान पिता अंसार अहमद उम्र 21 वर्ष पता कोरांव मोतीनगर जिला प्रयागराज उ०प्र हाल रावांभाठा दुर्गा नगर थाना खमतराई रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक एस. एन. सिंह थाना प्रभारी थाना खमतराई, थाना खमतराई से सउनि रामनाथ चंद्रवंशी, आरक्षक सुदीप मिश्रा, मोहित वर्मा, मनमोहन तांदुलाने, रामचंद तिवारी, सनत जायसवाल, रोशन भार्गव, मुकेश राजपूत, दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।