Raipur: हज़रत सैय्यद शेर अली आगा र.अ. का 43वाँ सालाना उर्स 26 अक्टूबर से, तैयारियां जोरो पर…
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। कुतुबे छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के नाम से मशहुर सुफी संत बाबा हज़रत सैय्यद शेर अली आगा र.अ. रायपुर में ट्रस्ट द्वारा 7 दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियों में जुटी हुई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सज्जादा नशीन मो. नईम रिज्वी अशरफी ने बताया के हर साल की तरह इस बार भी हज़रत बाबा सैय्यद शेर अली आगा के 7 दिवसीय 43वां सालाना उर्स पाक आगामी 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2024 तक बड़े ही अकीदत और शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा। ट्रस्ट से जुड़े सभी मेम्बर तमाम उर्स की तैयारियां तेजी से कर रहे है। मो. नईम रिज्वी अशरफी ने जानकारी दी कि सालाना उर्स का आगाज़ 26 अक्टूबर को बाद नमाज़े असर शाही संदल व चादर शरिफ बरमकान सज्जादा नशीन मो. नईम रिज्वी अशरफी बांसटाल रायपुर से निकलकर आस्तांन ए आलिया पहुंचेगा जहां परचम कुशाई व चादर पोशी की रस्म अदा कि जायेगी व महफिले सिमा आली जनाब अनीस नवाब इन्टरनेशनल कव्वाल अहमदाबाद कलाम पेश करेंगे। 27 अक्टुबर को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा रात 9 बजे से किया जायेगा। जिसमें मशहूर शायर महबुब गौहर साहब किब्ला मुजफ्फरपुर बिहार, जफर अकील साहब हजारी बाग झारखण्ड, महबुब जफर साहब किब्ला देहवली, मिसालुद्दीन मिसाल साहब मुजफ्फरपुरी, जनाब दिलबर शाही झारखण्ड। 28 अक्टूबर तिसरा दिन, रात 9 बजे से तकरिर खतीबै खुसुसी हजरत अल्लाम व मौलाना मो. शाकिर अली नूरी साहब किब्ला – अमीर सुन्नी दावते इस्लामी मुम्बई महाराष्ट्र व हजरत मौलाना मो. इसरार अशरफी रिज़वी जामई साहब किब्ला रायपुर 29 अक्टुबर रात 9 बजे शहंशाहे खिताबत हजरत सैय्यद मो. महमुद अशरफ साहब किब्ला अशरफी उल जिलानी सज्जादा नशीन किछौछा शरीफ (यु. पी.), हज़रत हाशीम अशरफी साहब कानपुरी, हजरत रूहुल अमीन सहाब किब्ला जबलपुर खिताब करेंगे, 30 अक्टुबर छब्बीसवीं शरीफ बड़ा कुल शरीफ सुबहा 7 बज कर 35 मिनट में फातीहा कुल शरीफ अदा की जायेगी बाद में तकसीमे तबर्रूक किया जायेगा। बादु नमाजे मगरिब हज़रत सै. शेर अली आगा र.अ. के तबरूर्कत की जियारत कराया जायेगा। 31 अक्टुबर को रात 9 बजे संजरी नातिया ग्रुप रायपुर अपना कलाम पेश करेंगे। 1 नवम्बर को बाद नमाज मगीरब छोटा कुल शरीफ की फातेहा खानी व रात 9 बजे महफिले शमां जिसमें मशहुर कव्वाल रईस अनीस साबरी अपना कलाम पेश करेंगे। पुरे उर्स के दौरान 7 दिन सुबह व शाम दरबारी शाही लंगर का माकुल इंतेजाम रहेगा।