November 25, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Entertainment

पांच दिवसीय भव्य पारिवारिक “रंगीलो रास गरबा” 2024 माहेश्वरी भवन डूंडा में हुआ सम्पन…

पांच दिवसीय भव्य पारिवारिक “रंगीलो रास गरबा” 2024 माहेश्वरी भवन डूंडा में हुआ सम्पन…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सी.ऐ.अमित राठी ने यह बताया की पांच दिवसीय भव्य पारिवारिक “रंगीलो रास गरबा” 2024 जो कि 07 अक्टूबर से शरू होकर 11 अक्टूबर तक माहेश्वरी भवन डूंडा में सम्पन हुवा। इस गरबे का सबसे अद्भुत हिस्सा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त DJ थे ।

छोटे बच्चों के लिए एक समर्पित किड्स प्ले जोन बनाया गया था जो कि नि:शुल्क था, यह गरबा सभी वर्गो के लिए खुला था किंतु प्रवेश सिर्फ पास से था जो की नि:शुल्क था।

प्रतिदिन सभी के लिए लकी ड्रा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के पैकेज, के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के लिए 35+ आकर्षक पुरस्कार थे।

प्रतिभागियों को पारंपरिक पोशाक पहनना अनिवार्य था।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इससे प्राप्त हुई रकम से 5 मुख़बधिर दिव्यांग बच्चों का 1 वर्ष का शिक्षा का ख़र्च उठाया जाएगा। रंगीलो रास गरबा में समिलित हुए सभी रायपुर की जनता को हम धन्यवाद देंगे।

इस कार्यक्रम में सहयोगकर्ता के रूम में अष्टविनायक रियलिटी, राम टी एम टी, जीके होंडा, राठी बिल्ड मार्ट, माहेश्वरी सभा भवन, एम पी किचन, डी लक्सरी, चॉइस हॉलीडेज, देशकर एडवरटाइजिंग, ब्ल्यू बनाना इवेंट्स, वालफोर्ट, गजराज, रुक्मणि इलेक्ट्रिकल्स, नींव टी एम टी, सिटी कार्स, धींगानी फायरवर्क्स, वी एम एस, सन एंड सन, उमेश जी अमित जी राठी, सोनल ज्वैलर्स, श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट, स्टील एंपोरियम, द सिल्वर स्टोर, महामाया वैक्सीन्स, वी वाई हॉस्पिटल, प्रिज्म मेडिकल, नवरत्न जी माहेश्वरी, धनराज जी प्रतीक जी लड्ढा, अतुल जी ममता जी टावरी, एस्थेटिक आर्टिस्ट्री, राइड एंड स्लाइड, लुक्स एवं प्रसाद के सहयोगी सौरभ ऋतु लखोटिया एवं परिवार, विनय विधि लाहोटी एवं परिवार ने सहयोग किया।

मुख्य रूप से रंगीलो रास गरबा समिति के सदस्य माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा एवं कार्यकारिणी, सीए राजेश राठी, संदीप मर्दा, सीए मनोज राठी, शैलेन्द्र माहेश्वरी, सुनील मोहता, सीएस संजय मोहता, हर्ष राठी, मनोज तापड़िया, विष्णु सारडा, मयूर राठी, कृष्ण लखोटिया, जयंत मोहता , सागर लखोटिया, मितेश तापड़िया, वरुण माहेश्वरी, प्रतीक लड्ढा, सीए गिरीश टावरी, आशीष बागड़ी, सुमित मोहता, वरुण नत्थानी, विकास मोहता, सीए प्रपन्न काबरा, वैभव नत्थानी, गौरव दम्माणी, सुमंत नत्थानी, पंकज सोमानी, शेखर बागड़ी, निखिल डागा, परेश भट्टड़, विवेक नत्थानी, श्रेयांश राठी, अंशुल लाखोटिया, अतुल टावरी, रोमिल राठी, ललित राठी, प्रिंस माहेश्वरी, अनिल राठी, सीए पंकज टावरी, चंद्रकांत राठी, कुंदन भट्टड़, आदित्य बागड़ी, शरद सारडा, सीए अनंत भट्टड़, ऋषभ चांडक, सार्थक तापड़िया, प्रणव लखोटिया, यश मोहता, द्वारका लखोटिया, सौरभ लखोटिया, गोपाल बजाज, नवरत्न माहेश्वरी, मिथुन तापड़िया, निकेश मल, सुमित सदानी, उज्ज्वल राठी, पंकज बल्दुआ, शैलेन्द्र हूरकट, अनूप मूंधड़ा, सरवन मूंधड़ा, पीयूष माहेश्वरी, राहुल राठी, आशा राठी, भूमिका नत्थानी, विद्या काबरा, रेखा हूरकट, संगीता राठी, श्वेता संदीप राठी, श्वेता हर्ष राठी, विधि लाहोटी, स्नेहा कृष्ण लखोटिया, जयति डागा, किरण तापड़िया, वर्षा मूंधड़ा, खुशबू चांडक, निकिता नत्थानी, ममता टावरी एवं अन्य सामाजिक गणों ने अपना मुख्य योगदान दिया।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews