राजधानी रायपुर में ग्यारहवीं शरीफ का जुलूसे गौसिया सम्पन्न…
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। छत्तीसगढ़ गौसुल आज़म कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनूसार 15 अक्टूबर को जुलूसे गौसिया विशाल पैमाने पर महबूबिया चौक बैजनाथपारा से दोपहर तीन बजे प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गो दरगाहों से होता हुआ सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुंचा जहां हजरत मौलाना तौसीफ रज़ा खान साहब (बरेली शरीफ) एवं मौलाना मो. हाशिम अशरफी साहब (कानपुर) ने परचम कुशाई की रस्म अदा की और मौलाना एहतेशाम अली फारूकी मिस्बाही ने गौस पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला। जुलूसे गौसिया मे लगभग हर मोहल्लों के जिम्मेदार व आवाम ने भारी तादाद मे शिर्कत की अनेक स्थानों पर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गौसुल आज़म एवार्ड 11000/- (ग्यारह हजार रू.) हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूकी साहब काजी ए शहर को दिया गया एवं मोफक्किरे इस्लाम एवार्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य हेतू डॉ. अरशद मेमन को दिया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य हेतू जावेद मो. कुरैशी को दिया गया।
निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम पुरूस्कार अलीशा खान (अज़ीज़ पब्लिक स्कूल, मोवा), द्वितीय पुरूस्कार शिफा नाज़ (गरीब नवाज स्कूल, बैजनाथपारा) एवं तृतीय पुरूस्कार आमीना निशाद (इकरा स्कूल, राजातालाब) को दिया गया।
बेहतरीन जुलूस का प्रथम पुरूस्कार पारस नगर को दिया गया। द्वितीय पुरूस्कार संजय नगर को दिया गया एवं तृतीय पुरूस्कार दावते इस्लामी को दिया गया।
जुलूस मे विशेष रूप से मो. फुरकान, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, हाजी परवेज अख्तर नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरूद्दीन खोखर, डॉ. अतीकुर रहमान, हसरत खान, शोबीभाई, शकील चौहान, मौलाना अ. रज्जाक, मौलाना जहीरूद्दीन, शब्बीर कुरैशी, नासिर भाई, कादिर भाई, रमीज अशरफ, मोईन भाई, एहफाज कुरैशी ने जुलूस के संचालन मे विशेष भूमिका निभाई।