November 26, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

दशहरा आयोजनों में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल…

दशहरा आयोजनों में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल…

सांसद बृजमोहन ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं।

अहंकार और अति आत्मविश्वास ही विनाश का कारण है : बृजमोहन अग्रवाल

सनातनी वैभव और विरासत के साथ विकास से भारत विश्वगुरू बनेगा : बृजमोहन अग्रवाल

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देने वाला दशहरे का पावन पर्व राजधानी रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल रावणभाठा के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पारम्परिक रावण दहन महोत्सव में शामिल हुए इसके साथ ही सप्रे स्कूल बूढ़ापारा, सुंदर नगर, संतोषी नगर और छत्तीसगढ़ नगर, हरदेव लाला मंदिर परिसर टिकरापारा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान श्री अग्रवाल ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को नवरात्रि और विजयदशमी के साथ ही दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बृजमोहन ने कहा कि, विजय दशमी का यह पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की और अहंकार पर विनम्रता की विजय का प्रतीक है। जो हमें सिखाता है कि अहंकार विनाश का कारण बनता है, चाहे इंसान कितना भी शक्तिशाली और बुद्धिमान ही क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि, हम सभी ने 9 दिनों तक नवरात्रि पर्व मना कर मां की आराधना की और शक्ति प्राप्त की। यही शक्ति हमें जीवन में तरक्की और सफलता दे साथ ही अन्याय, अत्याचार, अधर्म और बुराइयों को नाश करने की क्षमता भी प्रदान करे। प्रभु श्री राम ने घमंडी और अहंकारी रावण का नाश किया था।

हम सभी विजय दशमी के अवसर पर संकल्प लें कि हम भी अपने अंदर के अहंकार, अधर्म का नाश करेंगे और अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। अपने अंदर की काम, क्रोध, मोह, लोभ रूपी बुराइयों को जड़ से मिटाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा सरकार सनातन के वैभव और विरासत को लेकर विकास के रास्ते चल रही है हमारा भारत पहले विश्व गुरु था अब पुनः विश्व गुरु बनने के राह पर भारत चल पड़ा है।

आने वाले समय में पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म की जय जयकार होगी।

हमें श्री राम जी के आदर्श पर चलकर छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाना है।

रावणभाठा में भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, सीता माता और बालाजी भगवान की आरती की उसके पश्चात रावण दहन किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व सांसद सुनील सोनी, समाज सेवी एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पार्षद सीमा कंदोई, पार्षद मृत्युंजय दुबे, पार्षद मनोज वर्मा, अमित साहू, अंजय शुक्ला, सुशील ओझा, पारस चौपड़ा, उमा व्यास समेत स्थानीय लोग गणमान्यजन और हजारों लोग उपस्थित रहे।

बृजमोहन अग्रवाल ने संतोषी नगर में दशहरा उत्सव के अवसर पर श्री प्रयास एजुकेशनल सोसायटी द्वारा नवनिर्मित शिक्षा भवन का उद्घाटन भी किया।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews