• मृतक के चाचा के द्वारा गिधपुरी थाना में आरोपी के विरूद्ध चोरी करने की शिकायत किया गया था। जिसके कारण गांव वाले हर चोरी में उसके उपर आरोप लगाते थे।
• चोरी के आरोपों से आरोपी मृतक के परिवार से बदला लेने की उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया है।
• शिकायतकर्ता के परिवार के 03 साल के मासूम बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ घुमाते हुये सुनसान झाड़ियों में ले जाकर गला घोटकर हत्या कर शव को झाड़ियो में छुपाया था।
• आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर पकड़कर आरोपी के निशानदेही पर गुमशुदा बच्चे के शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नाम आरोपी- रोहित चेलक उर्फ पिंटु पिता चिंतामणी चेलक उम्र 19 साल साकिन बोहारडीह थाना गिधपुरी जिला बलौदा बाजार हाल पता- व्हीआईपी सिटी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर छ.ग.
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 11.10.2024 को प्रार्थी खेमन मारकण्डेय थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नाबालिक पुत्र उम्र 03 साल सुबह 8:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 114/2024 कायम कर जांच पतासाजी में लेकर सर्वोच्य न्यायालय के दिये गये आदेश के परिपालन में धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
03 साल के बच्चे के गुमने की रिपोर्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौड़, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केशरी नंदन नायक तथा थाना प्रभारी विधानसभा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग 03 साल की पतासाजी हेतु घटना स्थल के आस पास के रहने वालो से पुछताछ किया गया। पुछताछ पर अंतिम बार 03 साल के मासूम बच्चा अपने रिस्तेदारी में भाई रोहित चेलक के साथ जाते हुये देखा गया था। संदेही रोहित चेलक से कड़ाई से पुछताछ पर उसके द्वारा बताया कि पूर्व में मृतक के चाचा के द्वारा गिधपुरी थाना में आरोपी के विरूद्ध चोरी करने की शिकायत किया गया था, जिसके कारण गांव वाले हर चोरी में उसके उपर आरोप लगाते थे। चोरी के आरोपों से आरोपी मृतक के परिवार से बदला लेने की उद्देश्य से 03 साल के मासूम बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ घुमाते हुये सुनसान झाड़ियों में ले जाकर गला घोटकर हत्या कर शव को झाड़ियो में छुपा देना स्वीकार करने पर, आरोपी के निशानदेही में व्हीआईपी सिटी सड्डू में गोल चौक के पास शव को बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।