आरोपियों से जप्त की गई है 02 नग दोपहिया वाहन
आरोपी रमेश मिश्रा किया है थाना पुरानीबस्ती क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी, जिसमें आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अप.क्र 379/24 धारा 379 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।
आरोपी जगदीश पनका उर्फ जग्गू किया है रेलवे स्टेशन भिलाई से दोपहिया वाहन चोरी। जिसमें आरोपी के विरूद्ध जी.आर.पी थाना भिलाई में अप.क्र 108 धारा 303(2) बी.एन.एस का अपराध है पंजीबद्ध।
आरोपी जगदीश पनका उर्फ जग्गू है शातिर नकबजन जो पूर्व में चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये।
आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थानों के किया गया है सुपुर्द।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण इस प्रकार है कि दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.09.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहनों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रमेश मिश्रा एवं जगदीश पनका उर्फ जग्गू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताने के साथ-साथ आरोपी रमेश मिश्रा द्वारा दोपहिया वाहन को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र से चोरी करना तथा आरोपी जगदीश पनका उर्फ जग्गू द्वारा दोपहिया वाहन को रेलवे स्टेशन भिलाई से चोरी करना बताया गया है।
आरोपी रमेश मिश्रा से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 379/24 धारा 379 भादवि. तथा आरोपी जगदीश पनका उर्फ जग्गू से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध भिलाई जी.आर.पी थाना में अप.क्र 108/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 02 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया है।
आरोपी जगदीश पनका उर्फ जग्गू शातिर नकबजन है जो पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में रह जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. रमेश कुमार मिश्रा पिता स्व. प्रेमलाल मिश्रा उम्र 43 साल निवासी गली नं. 07 सेक्टर 02 प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर।
02. जगदीश पनका उर्फ जग्गू निवासी मंगल बाजार थाना आजाद चौक रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश कुमार सोरी, सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. मोह. सुल्तान, अनुप मिश्रा, पुष्पराज परिहार, आर. अमर चंद्रा, प्रदीप साहू, राजकुमार देवांगन तथा विक्रम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।