मेकाहारा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक ही माना जायेगा, जांच के लिए नहीं देनी होगी अतिरिक्त राशि :बृजमोहन अग्रवाल
मेकाहारा और संबद्ध अस्पतालों का जल्द होगा कायाकल्प स्वशासित समिति की बैठक में निर्णय
मेकाहारा में भी हो सकेगी बाय पास सर्जरी, सांसद बृजमोहन ने दिए जरूरी निर्देश
डीन, डायरेक्टर को 25 लाख रुपए और कमिश्नर चिकित्सा को 3 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति मिली
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, मेकाहारा अस्पताल, डेंटल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज एवं डीकेएस चिकित्सालय के स्वशासित समिति की बैठक ली।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, मेकाहारा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसको देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जिसमे डीन और डायरेक्टर को 25 लाख रुपए तथा कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा को 3 करोड़ रुपए तक खर्च करने का अधिकार प्रदान किया गया है।
इतना ही नहीं अब मेकाहारा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक ही माना जायेगा। जो टेस्ट मेकाहारा में नहीं होते उन्हें बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से कराया जा सकेगा जिससे मरीजों और उनके परिवार पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की मेकाहारा चिकित्सालय में गामा कैमरा को तीन महीने में चालू करने और अस्पताल में बाय पास सर्जरी के लिए गेस्ट डॉक्टर्स और गेस्ट लेक्चर को बुलाने का भी निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए है। अस्पताल में एमआरआई स्कैन मशीन और अन्य उपकरण खरीदी की स्वीकृति प्रदान की। कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा को विशेष रूप से अधिकृत किया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की चिकित्सा शिक्षा में सुधार के लिए हॉस्टल और अन्य निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।