May 20, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

टमाटर लेकर घर-घर पहुंचे विधायक रिकेश, शहर को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने दस्तक, कई कूलर में जमा गंदा पानी करवाया साफ, कहा – “कूलर साफ कर भेजें फोटो और ले जाएं एक किलो टमाटर”

टमाटर लेकर घर-घर पहुंचे विधायक रिकेश, शहर को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने दस्तक, कई कूलर में जमा गंदा पानी करवाया साफ, कहा – “कूलर साफ कर भेजें फोटो और ले जाएं एक किलो टमाटर”

हरियर एक्सप्रेस, भिलाई नगर। आज खम्हरिया के कई घरों में अचानक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को देख जब लोग सत्कार को आतुर दिखे तो विधायक फौरन उनके घर में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। श्री सेन ने तत्काल कूलर का ढक्कन खुलवा भीतर भरा पानी चेक किया, जिन जिन घरों के कूलर या खाली जगह पर रखे गमलेनुमा पात्र या आस पास गंदे पानी का ठहराव दिखा स्वास्थ्य अमले से तत्काल ऐसा पानी खाली कर नालियों में फिकवाया। लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के ख़तरों के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ने कूलर साफ करवा उन परिवारों को एक-एक किलो टमाटर भी बांटा। उन्होंने यह ऐलान किया कि जो लोग अपने कूलर में भरे पुराने और मटमैले पानी जिसमें डेंगू लार्वा पनपने का ख़तरा हो, उसे साफ कर फोटो भेजेंगे, वैशाली नगर के ऐसे तमाम परिवारों को एक-एक किलो फ्री टमाटर दिया जाएगा।

विधायक रिकेश ने कहा कि शहर में अधिकांश घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है। गर्मी के दिनों में इससे पानी की बौछारों के साथ तेज हवा निकलती है लेकिन कूलर के वाटर टैंक में मच्छरों के ब्रीडिंग का खतरा रहता है। यह ब्रीडिंग ठहरे हुए पानी में ही होती है। कूलर से ठंडी हवा आने और पानी की बौछारों के लिए पानी कूलर के नीचे बने एक कंटेनर में जमा रहता है। पानी की मात्रा काफी होती है, जितना बड़ा कूलर होगा, उतना ही बड़ा पानी का कंटेनर होता है लेकिन यही पानी का कंटेनर कई बीमारियों का घर भी बन जाता है। जैसे ही गर्मी आती है और डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ जाते हैं, इसका प्रमुख कारण है कि इस मौसम में कूलर का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है और लोग कंटेनर के पानी को जल्दी-जल्दी नहीं बदलते हैं। इस कारण डेंगू या चिकनगुनिया के लार्वा इसमें पनपने लगते हैं और बीमारियां फैलाते हैं। इन बीमारियों से लोग बीमार पड़ते हैं और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही मानव श्रम और अर्थव्यवस्था दोनों को नुकसान होता है, इससे अंततः समाज का भी नुकसान होता है।

श्री सेन ने कहा कि ये दोनों बीमारियां वायरल डिजीज हैं जिसके अन्य भी कारण हो सकते हैं लेकिन शहरों में कूलर इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। कूलर में जमा हो रहे पानी में मच्छर पनपते हैं और कूलर के कंटेनर में जमा हो चुके पानी में अपना लार्वा छोड़ते हैं, इससे मच्छरों की संख्या बढ़ती है और यही मच्छर लोगों को काटते हैं। लगातार प्रदेश में डेंगू ने अपना प्रकोप जमाया हुआ है, उसका मूल कारण है कूलर में इकट्ठा पुराना पानी। गर्मी के बाद जो पानी बच जाता है उसे लोग बरसात के समय में साफ नहीं करते। उसी में लार्वा आ जाता है और कहीं ना कहीं डेंगू का जन्म होता है और अधिकतर हम देखते हैं कि भिलाई में जो है

डेंगू से कई लोगों की सैकड़ों लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि जैसे भिलाई विधानसभा में डेंगू अक्सर अपने पैर जमाए हुए है वैसे ही वैशाली नगर विधानसभा में हो। इसलिए मैं खुद निकला हूं, लोगों के घर में कूलर को साफ कर रहा हूँ, लोगों को कन्वेंस कर हूँ और उनको बता भी रहा हूं कि आप कूलर नियमित रूप से साफ रखें और एक किलो टमाटर फ्री में लीजिए। जिनके कूलर में गंदा पानी दिखा वहां खुद खडे़ होकर मैंने साफ़ करवाया ताकि टमाटर की वजह से ही सही, कम से कम साफ कर लें। टमाटर बांटने के पीछे मेरा मकसद जागरूकता फैलाना है ताकि डेंगू जो है वो किसी भी हाल पर वैशाली नगर विधानसभा में न हो।

विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से भी निवेदन किया है कि वो सभी इस दिशा में जागरूक हों तथा सभी जनप्रतिनिधियों से भी श्री सेन ने आग्रह किया है कि इसके लिए सभी को फील्ड में उतरना होगा ताकि लोगों को जागरूक कर ऐसी खतरनाक बीमारियों से पूरा प्रदेश सुरक्षित और खुशहाल रहे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews