May 20, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

अलग-अलग स्थानों से कुल 07 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर भावेश जगत एवं सौरभ मुख़र्जी गिरफ्तार…

अलग-अलग स्थानों से कुल 07 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर भावेश जगत एवं सौरभ मुख़र्जी गिरफ्तार…

रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 07 नग दोपहिया वाहन कियें है चोरी।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 07 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,00,000/- रूपये।आरोपी भावेश जगत है शातिर चोर, जो पूर्व में भी वाहन एवं घर चोरी के प्रकरणों में कई बार रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपी सौरभ मुखर्जी भी पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपियों से जप्त चोरी की सभी 07 वाहनों में थाना सरस्वती नगर, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, कोतवाली, सिविल लाईन एवं टिकरापारा में धारा 379 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुामर सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में दिनांक 16.07.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत महादेव घाट के पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम भावेश जगत एवं सौरभ मुखर्जी निवासी डी.डी.नगर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनो से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा डी.डी.नगर, सरस्वती नगर, टिकरापारा सहित अन्य थाना क्षेत्रों से कुल 07 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 07 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त किया गया।

आरोपियों से जप्त चोरी की सभी दोपहिया वाहनों में रायपुर के थाना डी.डी.नगर में अप.क्र 75/24, थाना सरस्वती नगर में अप.क्र 63/24, 39/24, थाना कोतवाली में अप.क्र 193/24, थाना सिविल लाईन में अप.क्र 26/24, थाना टिकरापारा में अप.क्र 405/24 एवं थाना पुरानी बस्ती में अप.क्र 267/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. भावेश जगत पिता राजेन्द्र जगत उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर डंगनिया गौरी मंदिर के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।

02. सौरभ मुखर्जी पिता प्रशांत मुखर्जी उम्र 27 साल निवासी शांती विहार कॉलोनी डंगनिया थाना डी.डी.नगर रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि किशोर सेठ, संतोष सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र यादव, मार्तण्ड सिंह, आर. आलम बेग, महिपाल सिंह ठाकुर एवं किसलय मिश्रा तथा थाना डी.डी.नगर से उपनिरीक्षक नरेन्द्र साहू, सउनि कमलेश ठाकुर, आर. अनिल मिश्रा एवं रजनीश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिकां रही।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews