मुस्लिम समाज की प्रदेश स्तरीय महासभा संपन्न, 10 बिंदुओं पर की गई चर्चा, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर गौ रक्षा की आड़ में उगाही, मारपीट, हत्या करने वालों पर नकेल कसने की मांग…
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज द्वारा बैजनाथपारा स्थित मुस्लिम हॉल में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के समाज प्रमुखों के साथ ही मस्जिदों के मुतवल्ली सहित समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए। बैठक का आयोजन आरंग में तीन मवेशी कारोबारियों तथा बिरनपुर में दो चरवाहों की मिली लाश को लेकर किया गया था। जिसमे मांग की गई कि सरकार बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों को तत्काल बैन करें और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर गौ रक्षा की आड़ में उगाही, मारपीट, हत्या करने वालों पर नकेल डालें।
आरंग की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
आरंग में तीन मवेशी कारोबारियों की मौत मामले को समाज के लोगों ने मॉब लिंचिंग मानते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही घटना को आत्महत्या का रूप देने पर प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा प्रदेश में अमन-चैन कायम रखने के साथ भाईचारा कायम रखने समाज के लोगों ने अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
भयमुक्त वातावरण नहीं बनाने पर प्रशासन के प्रति आक्रोश
समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ को शांति का प्रदेश बताया है। समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज के लिए भयमुक्त वातवरण नहीं बनाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही आरंग की घटना के बाद लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने की बात कही।
हुसैनी सेना प्रमुख राहिल रऊफी ने बताया कि रायपुर में आयोजित मुस्लिम सभा में 10 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने के साथ बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग एवं पशु परिवहन तथा तस्करी पर सख्ती से रोक और आरंग मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या का अपराध दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग व गौ रक्षा के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सहित अन्य मांगें 10 बिंदुओं में शामिल हैं।
– प्रधानमंत्री ‘गाय’ को राष्ट्रीय पशु घोषित करें।
– जितनी भी बीफ एक्सपोर्ट कंपनियां हैं, उन्हें तत्काल बैन करें।
– पशु परिवहन और तस्करी बंद हो।
– आरंग हत्याकांड में हत्या की धारा लगाई जाए और इस हत्याकांड की न्यायिक जांच या सीबीआई जांच हो और बाकी सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।
– गौ रक्षा की आड़ में उगाही, मारपीट, हत्या करने वालों पर नकेल कसने जैसी आदि मांगें शामिल हैं।
इसके अलावा आरंग हत्याकांड को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, जिसका मुस्लिम समाज ने पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया है।
इस महासभा में मुस्लिम समाज के नोमान अकरम, नईम रिजवी अशरफी, राहिल रऊफी, नाज रिजवी, सैयद मोहम्मद अशरफ, एजाज कुरैशी, फहीम शेख, रफीक गोटिया, शेख अफसर, निहाल खान, सोहेल सेठी, गुड्डा सेठी, मोहम्मद अमजद खान, एहतेशाम हुसैन, मो. इरफान, शेख अकरम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सदीक शजी सानी, मोहम्मद मुमताज सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।