हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। हाल ही में रविवार 16 जून 2024 को शांति नगर में डॉ. देशपांडे आउटलेट में रायपुर का पहला सभी तरह की इन्फेक्शन का इलाज करने वाला “सी आयी डी डॉक्टर्स चैम्बर” का उद्घाटन हुआ। इस क्लिनिक में हर प्रकार की संक्रमण से जुडी समस्याओं का भारत के बेहतरीन डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। क्लिनिक के उद्घाटन समारोह में डॉ. पी एस देशपांडे (एम् डी मेडिसिन) ने क्लिनिक का उद्घाटन करके समारोह की गरिमा बढ़ाई। डॉ. देशपांडे के साथ डॉ. मेजर मिलिंद पी. भृशुण्डी (एम् डी मेडिसिन, नागपुर) एवं डॉ. शरद मोहता (क्लिनिकल सिकोलोजिस्ट व HIV काउंसलर) भी इस क्लिनिक के तत्कालीन संक्रामक रोग विशेषज्ञ होंगे।
एक प्रश्न के जवाब में संचालक डॉ शरद मोहता ने बताया ”सी आई डी” का फूलफार्म कम्पलीट क्योर फ्रॉम इंफेक्सीयस डिजीज याने संक्रामक रोगों से पूर्ण आजादी है। इस क्लीनिक में सामान्य रोगों जैसे शुगर, बीपी, थाइराइड, रक्त अल्पता, बच्चों व महिलाओं संबंधित रोगों के इलाज के अलावा संक्रामक रोग जैसे इन्फ्लुएंजा, टीबी, वायरल हिपेटाइटिस, एस टी डी, hiv/ एड्स इत्यादि का इलाज किया जाएगा। इस क्लिनिक में एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त टेलीमेडिसिन चैंबर भी है जहां देश व विदेश के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरो से रूबरू बातचीत के जरिये जरूरी सलाह ली जा सकेगी।
दोपहर उद्घाटन समारोह में रिबन काटने के पश्चात पूरे दिन विभिन्न शहर के गणमान्य डॉक्टरों ने चैम्बर का अवलोकन किया।
संचालक ने बताया कि चैम्बर में आगामी रविवार को लगातार मेडिकल कैम्प का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही आगामी मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाना है।
देर शाम को श्रीकांत व साथियों के संगीतमय भजन संध्या से माहौल भक्तिमय हो गया।आयोजको ने आगामी आती हुई बारिश के मौसम में पर्यावरण के प्रति लगाव व जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त आमंत्रितों को 20 विभिन्न प्रजाति के करीब 500 वृक्षो के पौधे भेंट किये।