November 25, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

State

ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर में 2 व्यक्तियों की मृत्यु की एसआईटी जांच कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर में 2 व्यक्तियों की मृत्यु की एसआईटी जांच कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में दिनांक 26-27 मई 2024 रात्रि को सुजीत स्वर्णकार एवं किरण काशी की रहस्यमय मृत्यु की जांच पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के पर्यवेक्षण में विशेष जाँच दल (एस.आई.टी.) का गठन किया गया है। बलरामपुर विधायक और मंत्री रामविचार नेताम ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसआईटी गठन करने का आग्रह किया था। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार विशेष जांच दल का गठन किया गया है। 9 सदस्यीय जांच दल में रत्ना सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय, रायपुर, मनक राम कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स.ऑप.) जिला सरगुजा, पी०एस० भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा, एस०के० सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याया, विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा, दुर्गेश्वरी चौबे, निरीक्षक, जिला सरगुजा, दिव्या शर्मा, उप निरीक्षक, जिला रायपुर, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 168, जिला सूरजपुर, प्रेम सागर साहू, आरक्षक कमांक 511, जिला सूरजपुर, रमन मंडल, आरक्षक कमांक 64, जिला सरगुजा शामिल रहेंगे और जांच समिति घटना स्थल का भ्रमण कर जांच-पड़ताल कर 07 दिवस के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी ।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews