हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पहले राउंड में 19000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे है।
ज्ञात हो कि बृजमोहन अग्रवाल जो रायपुर से लगातार आठ बार विधायक रहे और पिछले 35 सालों से एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा में डटे हुए हैं।
1990 में महज 30 साल की उम्र में अभिभाजित मध्य प्रदेश की सुंदरलाल पटवा सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार की भूमिका से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ की राजनीतिक क्षितिज में विराजित होने के साथ ही लोगों के हृदय में भी वे बसे हुए है। इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने विशेष रूप से उन्हें रायपुर लोकसभा से भाजपा की टिकट दी है। परंतु यहां पर उनकी जीत की चर्चाएं नहीं है बल्कि चर्चाएं यह है कि बृजमोहन अग्रवाल कीर्तिमान रचेंगे या नहीं। रायपुर लोकसभा में बृजमोहन अग्रवाल को देश में सबसे ज्यादा वोटो से जिताने का संकल्प लेती स्वयं जनता दिख रही थी।