
थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत डोमा स्थित प्रार्थिया के घर में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।
दोपहिया वाहन, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम किये थे चोरी।
प्रकरण में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 80,000/- रूपये।
आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थिया रेशमा बंजारे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डोमा में रहती है तथा दिनांक 06.04.2025 को प्रार्थिया अपने परिवार के साथ अपनी दोपहिया वाहन को घर के अंदर बरामदा में खड़ी कर सोने चली गई थी। दिनांक 07.04.2025 को देखा तो पाया कि कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के खिड़की से घर अंदर कमरे में प्रवेश कर हैंड बैग में रखा नगदी रकम, मोबाईल फोन एवं बरामदा में रखी एक्टिवा वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 74/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री कर्ण उके, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रार्थी तथा उसके आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात अरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने साथ-साथ अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा अमलेश्वर निवासी खुमेश मेश्राम की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर खुमेश मेश्राम से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अपने साथी किर्तन साहू एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किर्तन साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार-
01. खुमेश मेश्राम पिता नरसिंग मेश्राम उम्र 21 साल निवासी अमलेश्वरडीह बजरंगपारा खण्डेलवाल दुकान के पास थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।
02. किर्तन साहू पिता जय प्रकाश साहू उम्र 22 साल निवासी अमलेश्वरडीह बजरंगपारा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।
03. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि फूलचंद भगत , प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना मुजगहन से सउनि श्यामसुंदर चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।