
आरोपी रोहित विश्कर्मा मूलतः उत्तरप्रदेश का है रहने वाला।
आरोपियो द्वारा वाहन की पहचान छुपाने कर दिये थे आग के हवाले।
आरोपी आदर्श मनहरे पूर्व में ट्रक चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल।
आरोपियो के कब्जे से चोरी गये टाटा एस वाहन जली स्थिति में बरामद।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी यशवंत पटले ने दिनांक 05.05.25 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.05.2025 को रात्रि 08.00 बजे अपनी टाटा एस चाहन क० सीजी 04 एल क्यू 3612 को अपने ट्रांसपोर्ट के सामने गोदवारा में खड़ी करके अपने घर हीरापुर चला गया था दिनांक 04.05.2025 को सुबह 07.00 बजे अपने ट्रांसपोर्ट आया तो देखा प्रार्थी का वाहन टाटा जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 407/25 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए थाना खमतराई पुलिस टीम को चोरी के प्रकरणो में आरोपियो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा चोरी के घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया एवं मुखबीर भी लगाया गया जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक वाहन जली हुई स्थिति में दुर्गा पेट्रोल पंप के पास न्यू गोदवारा में खड़ी हैं एवं दो व्यक्ति वाहन के पहिये को छुपा कर रखे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनो व्यक्तियो को पकड़कर पूछताछ करने अपना नाम रोहित उर्फ अमन विश्वकार्मा एवं आदर्श मनहरे बताये टाटा एस वाहन को गोंदवारा के पास से चोरी करना स्वीकार किये व वाहन के पहिये और बैटरी को विक्रय करने अलग कर, वाहन की पहचान छुपाने वाहन में आग लगा दिये जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर प्रकरण में धारा 320 (एफ), 238.3(5) बीएनएस जोड़कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी…
01. रोहित उर्फ अमन विश्वकार्मा पिता त्रिलोकी विश्वकर्मा चम्र 25 वर्ष साकिन सरोरा बाजार के पास मनीष किराना स्टोर्स वाले का मकान उरला। स्थाई पता ग्राम परसौना बुर्जुग थाना कस्या जिला कुशी नगर (उ.प्र.)
02. आदर्श मनहरे पिता सोधराम मनहरे उम्र 20 वर्ष साकिन हाल डक्रा पारा जागृति नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।