
नवेद खान, रायगढ़। रायगढ़ पुलिस द्वारा साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तराखंड से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा समारा ट्रेडिंग नामक ऐप पर निवेश के बहाने खरसिया क्षेत्र के निवासी से करीब 91 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी।