
थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलसो में दिये थे प्रार्थी के चारपहिया वाहन में चोरी की घटना को अंजाम।
01 नग सोने की चैन एवं नगदी रकम किये थे चोरी।
प्रकरण में संलिप्त गोविन्दा पारधी है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हरसंभव प्रयास।
आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी सूरज नारायण शर्मा ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। दिनांक 27.04.2025 को सुबह 08.30 बजे करीब प्रार्थी अपनी कार ईक्कोस्पोर्ट रायपुर गया था काम होने के पश्चात वापस घर आते समय दोपहर 01.00 बजे करीब ग्राम जलसो के नीलगिरी जंगल के पास किसी कार्य हेतु अपनी चारपहिया वाहन से उतरा था कि उसी समय पीछे तरफ से एक मोटर सायकल में सवार तीन व्यक्ति प्रार्थी के पास आये और अपनी मोटर सायकल को प्रार्थी के कार के सामने में खड़ी करके के बायें तरफ सामने गेट को खोलकर कार के दराज को खोलकर उसमें रखी सोने की चैन एवं नगदी रकम को चोरी कर रहे थे इसी दौरान प्रार्थी के कार के पास आता देख तीनों व्यक्ति मोटर सायकल में बैठकर फरार हो गये। जिसपर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय श्री अमरीश मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल कर निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। टीम के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आनंत पारधी एवं महेश पारधी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी गोविन्दा पारधी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
प्रकरण आरोपी गोविंद पारधी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. आनंत पारधी पिता अमरु पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी डगारडीह देवगांव थाना खरोरा जिला रायपुर।
02. महेश पारधी पिता पिरात पारधी उम्र 20 वर्ष पता डगारडीह देवगांव थाना खरोरा जिला रायपुर।