सतनाम जागृति युवा समिति द्वारा धूम धाम से मनाया गया बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का जन्मदिन…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर सतनाम जागृति युवा समिति सोनडोंगरी द्वारा मीडिया कर्मी आवासीय परिसर में भारत रत्न, संविधान निर्माता, महापुरुष बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ केक काट कर मनाया गया।
यह कार्यक्रम सतनाम जागृति युवा समिति के अध्यक्ष राजू मांडले की देख रेख में संपन्न हुआ। अध्यक्ष राजू मांडले ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्हों ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर संविधान निर्माता है। उन्होंने देश के दबे, पिछड़े व कमजोर लोगों को संविधान से समानता का अधिकार दिया है। इस सफल कार्यक्रम में कालोनी के अध्यक्ष मदन बघेल भी शामिल हुए। जिन्होंने लोगों को बाबा साहेब के संघर्ष के बारे में बताया और बाबा साहेब की जीवन व शिक्षाओं पर अपने शब्द रखे।
इस कार्यक्रम में सतनाम जागृति युवा समिति के अध्यक्ष राजू मांडले, कालोनी अध्यक्ष मदन बघेल, राजेश दौंडे, सुनील खूंटे, आशीष अंचल, शिवम खांडे, आशीष भौरजार, जीवराखन लाल उसारे अरविंद, पुरन बंजारे, गुलाबदास, सोनू जांगड़े, नीरज बंजारे, हेमंत अंचल, हरिकुमार, राजाराम, मिथलेश, अयोध्या सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे।