राजधानी के शाही रोज़ा इफ्तार में “नन्हे रोज़ेदारों” को किया जाएगा सम्मानित…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमज़ान शुरू हो चुका है और मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा शाही रोज़ा इफ्तार इस रमज़ान महीने मे 16 मार्च रविवार के दिन नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा। प्रदेश संगठन मंत्री शेख हफीजुद्दीन ने बताया की 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे जो पहली बार रोज़ा रख रहे हैं ऐसे बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर दस हजार रोज़ेदार शामिल होंगे। यह शाही रोज़ा इफ्तार लगातार 20 वर्षों होता आ रहा है। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेतागण व सभी धर्मों व समाजों जैसे ब्राह्मण समाज, साहू समाज, सिख समाज, क्रिश्चियन समाज, सतनामी समाज, सिंधी समाज, जैन समाज सहित सभी समाजों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।