थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित संजय नगर केसरी किराना के पास हसन कालोनी टिकरापारा में दिनांक 29.01.2025 के रात्रि 22ः30 बजे आरोपी द्वारा मृतक को चाकू से वार कर किया हत्या।
आरोपी के विरूद्ध प्रार्थी की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग जांच पर से थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक- 96/2025 धारा 109, 103 भा0न्याय0संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.01.2025 को सूचक बिसौहा यादव पिता स्व0 समारू यादव उम्र 55 साल निवासी संजय नगर गौरा चैरा चैंक थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0 थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29.01.2025 के रात्रि 22ः30 बजे आरोपी ओम वर्मा द्वारा भाठागांव शराब दुकान से मसाला के 02 पौवा क्रय किया था जिसे प्रार्थी के पुत्र खिलेश्वर यादव एवं उनके एक अन्य साथी लेकर आ गये उसी बात को लेकर आरोपी द्वारा अपने घर से धारदार चाकू लेकर आये और मृतक के नाभी के नीचे पैर के घुटने एवं जांघ में प्राणघातक हमला कर दिया की रिपोर्ट पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर प्रार्थी के पुत्र आहत के उपचार हेतु मेकाहारा रवाना किया गया और आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/25 धारा 109 भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उपचार के प्रार्थी के पुत्र खिलेश्वर यादव की मृत्यु हो गई जिसके कारण प्रकरण में धारा 103 भा0न्याय0संहिता धारा जोडकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
प्रकरण को श्रीमान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 लाल उमेंद सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और प्रकरण के फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल द्वारा थाना का संयुक्त टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्रित कर आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थानों पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपी के नही मिलने मुखबीरो एवं तकनीकी सहयोग से उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरेापी को घेराबंदी कर पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने आरोपी ने बताया की वह भाठागांव शराब दुकान से 02 पौवा देशी मसाला शराब क्रय किया था जिसे मृतक ले कर आ गये उसी बात को लेकर अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी – ओम वर्मा पिता बिट्टू वर्मा उम्र 20 साल साकिन संजय नगर केसरी किराना दुकान के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0