थाना आरंग, जिला रायपुर।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना आरंग द्वारा दिनांक 24.01.2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल आरंग युवराज पेट्रोल पंप के पास से आरोपी योगेंद्र निर्मलकर पिता आनंद राम निर्मलकर उम्र 38 साल ग्राम तामासिवनी थाना आरंग जिला रायपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखे कुल 50 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब मात्रा 9.000 बल्क लीटर किमती 5500 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध क्र0 44/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. योगेंद्र निर्मलकर पिता आनंद राम निर्मलकर उम्र 38 साल ग्राम तामासिवनी थाना आरंग जिला रायपुर।