आइसीसी महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भी शिकस्त झेलनी पड़ी। पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा, विश्व कप से पहले गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, हमारे सभी मुख्य गेंदबाजों को अपनी लय हासिल करनी होगी।